Wednesday 1 February 2012

श्रेयसी ने फिर रखी जमुई की लाज


जमुई, जागरण प्रतिनिधि : 55 वें राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर फिर जमुई की लाज रखी है। वह जमुई के गिद्धौर की रहने वाली है। राजघराने से संबंध रखने वाली श्रेयसी के दादा स्व. हरि श्री एवं पिता स्व. दिग्विजय सिंह राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे। बांका की सांसद पुतुल कुमारी अपनी बेटी की ख्याति से काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है। सांसद क्या जमुई का हर आदमी श्रेयसी को ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने का सपना संजोए हुए हैं। श्रेयसी ने दिल्ली के शूटिंग रेंज में चल रहे निशानेबाजी डबल ट्रैप प्रतियोगिता में यह मेडल हासिल किया। इससे पूर्व 2008 में इंटरनेशनल जूनियर शूटिंग प्रतियोगिता जर्मनी में बेहतर प्रदर्शन किया था। पदकों की बात करें तो 2008 के राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के जूनियर सिंगल ट्रैप स्पर्धा में श्रेयसी ने गोल्ड हासिल किया वहीं उक्त प्रतियोगिता में ही सीनियर सिंगल ट्रैप में सिल्वर, डबल ट्रैप रजत पदक जीता। फिनलैंड में आयोजित जूनियर सिंगल ट्रैप 2009 प्रतियोगिता में श्रेयसी ने गोल्ड हासिल किया। वहीं 2010 के कामन बेल्थ शूटिंग फेडरेशन चैम्पियनशिप के सिंगल सीनियर ट्रैप में पदक हासिल किया है।

No comments:

Post a Comment