Wednesday 26 October 2011

माता के जयकारा से गुंजायमान हुआ इलाका



जमुई, जागरण प्रतिनिधि : हर वर्ष की भांति इस बार भी मलयपुर स्थित मां कालिका मंदिर में रौद्ररुपा मां काली की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जा रही है। मंगलवार की देर रात पूजा-अर्चना के साथ ही माता के दरबार का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला। और माता की जयकारा से इलाका गुंजायमान हो उठा। पट खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु का तांता लगा रहा। मंगलवार की देर रात वेदाचार्यो के मंत्रोच्चारण के बीच मां कालिका की पूजा-अर्चना की गई। दीपावली के मौके पर मां कालिका की पूजा-अर्चना को लेकर दुधिया रंग में नहाए भव्य मंदिर को हाईटेक रौशनी से सजाया गया है। साथ ही कई आकर्षक सजावट भी किए गए हैं जो दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। इस अवसर पर मंदिर के सटे इलाके में मेला लगा है जिसमें अन्य प्रांतों के खाद्य पदार्थो के साथ ही सौंदर्य प्रसाधन के स्टाल लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इस बाबत जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर रौशनी की व्यवस्था भी की गई है। तीन दिनों तक लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन भी सजग है।

No comments:

Post a Comment