Friday 6 January 2012

पुलिस का सहयोगी बने पब्लिक : एसपी


जमुई, जागरण प्रतिनिधि : जमुई के युवा एसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि पुलिस का सहयोगी बने पब्लिक तभी अच्छा काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को अगर कोई परेशानी हो तो मेरे नम्बर 9431800007 पर फोन करेंगे। त्वरित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जमुई में मेरी पहली पोस्टिंग है। इस जिले को चुनौती के रुप में ले रहा हूं। नक्सल समस्या के बारे में कहा कि नक्सल क्षेत्र में सामान्य पुलिसिंग नहीं किया जा सकता है। इन क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से पुलिस काम करती है ताकि पुलिस को भी कोई क्षति नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह पावर गेम है। इसमें दोनों पक्ष एक दूसरे को बाच करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को विजिबुल बनाया जाएगा। दोनों टाइम गश्ती कराया जाएगा। अपराधियों को ट्रेक किया जा रहा है जो विकास में बाधक बने हैं। उन्हें पब्लिक के सहयोग से पकड़ा जाएगा।
तल्ख दिखे तेवर
मार्निग शोज द डे। यह कहावत जमुई के नवनियुक्त एसपी उपेन्द्र शर्मा के तेवर को देखकर पता चलता है। मूलत: बिहार के सिवान जिले के निवासी है। झारखंड के धनबाद में पढ़ाई-लिखाई हुई है और गुजरात में परिवार शेटल्ड है। सासाराम में ट्रेनिंग हुई और इससे पूर्व पटना में सीटी एसपी के रुप में कार्य किया। साफ शब्दों में कहा सहयोग करेंगे तो सहयोग मिलेगा।

No comments:

Post a Comment