Thursday 25 December 2014

जन्मदिन पर याद किए गए भगवान यीशु


क्रिसमस के मौके पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर भगवान यीशु को याद किया गया। जिला मुख्यालय के कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्टेशन रोड स्थित शंकर केक एंड कूल प्रतिष्ठान में संता क्लॉज ने सुबह से ही बच्चों के बीच और टॉफी बांटी। बच्चों ने क्रिसमस के मौके पर खूब मस्ती किया। खैरा प्रखंड क्षेत्र के सोखो मिशन में गुरुवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मिशन परिसर स्थित चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना सभा किया एवं बाइबिल पढ़कर भगवान यीशु को याद किया। इस अवसर पर बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मिशन के फादर जेम्स ने बताया कि बाइबिल संदेश देता है कि जो तलवार रखता है वही तलवार से मरता है। इसलिए जिस प्रकार लोग अपने शरीर से प्रेम करते हैं उसी तरह पड़ोसी से प्रेम करने का संदेश दिया गया है। झाझा संत जोसेफ हाई स्कूल एवं दुर्गा मंदिर चौक स्थित पी चर्च में बुधवार की देर रात से ही ईसा मसीह के अनुयायियों का जमावड़ा लग गया था। रात के बारह बजते ही सभी ने केक काटकर ईसा मसीह का जन्म दिवस मनाया। वहीं गुरूवार को संत जोसेफ स्कूल प्रांगण में बने चर्च में भगवान यीशु के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के अलावा शहर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। दूसरी ओर स्कूल प्रांगण में सजाए गये चर्च को देखने के लिए लोग जाते देखे गए। विद्यालय के फादर सहाय राज ने बताया कि क्रिसमस पर भाईचारा प्रेम व शाति के लिए प्रार्थना की गई।
सिकन्दरा संत जोसेफ स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। इस दौरान फादर भाग्यराज ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। फादर भाग्यराज ने प्रभु ईसा मसीह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोग हिंसा पैदा न करें बल्कि पवित्रता के साथ अपने आचरण एवं व्यवहार बनाये रखें। इससे पूर्व छात्रों ने सांता क्लॉज की झाकी निकाली। दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रगति संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के प्रशिक्षण हाल में ईसा मसीह का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर सिस्टर शालिनी, शबीना, क्लारिस, संस्थान के सचिव महेन्द्र पासवान, जैनेन्द्र शर्मा, रामानंद महतो, वेदानन्द दूबे, रामवृक्ष महतो, अरविन्द, रानी सिंह, मृदुला सिन्हा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment