Sunday 27 January 2013

64वें गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा




जागरण प्रतिनिधि, जमुई : 64वां गणतंत्र दिवस जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं कई स्थानों पर नक्सलियों ने काला झंडा फहराकर अपना विरोध जताया। मुख्य समारोह स्थल केकेएम कॉलेज मैदान में आयुक्त एमएस राजू ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर आकर्षक झांकियां निकाली गई। आयुक्त ने अपने संबोधन में जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए विकास कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जमुई व्यवहार न्यायालय में जिला जज ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया। समाहरणालय अंबेडकर प्रतिमा स्थल एवं शहीद दुखहरण स्मारक कार्यालय में जिलाधिकारी मयंक वरबड़े ने झंडोत्तोलन किया। आरक्षी केंद्र में एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, उपभोक्ता फोरम में डॉ. मृदुला सहाय, जिला परिषद कार्यालय में ब्रह्मादेव रावत, विधिज्ञ संघ परिसर में अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, अनुमंडल परिसर में अमलेंदु कुमार सिंह, एसडीपीओ कार्यालय में विरेन्द्र कुमार साहू, केकेएम कॉलेज में एके ठाकुर, महिला कालेज में अनिल कुमार सिंह, एकलव्य कॉलेज में रामानंद भगत, डीएवी पब्लिक स्कूल में एसके दूबे, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मनोज कुमार सिन्हा, मणी दीप स्कूल में राजेन्द्र भगत, रामकृष्ण आवासीय विद्यालय में बुद्धिनाथ सिंह, संत जेवियर्स स्कूल में लाला सुरेश कुमार, चैम्बर ऑफ कामर्स में सुकदेव प्रसाद केशरी, कांग्रेस भवन में शिवकिशोर सिंह, राजद कार्यालय में अशोक कुमार राम, जदयू कार्यालय में ई. शंभूशरण, भाजपा कार्यालय में प्रकाश कुमार भगत, भाकपा कार्यालय में नवल किशोर सिंह, श्रीबाबू प्रतिमा स्थल पर सुनीता देवी, सीनियर सिटिजन एवं पेंशनर समाज कार्यालय में देवेन्द्र कुमार सिंह, जिला शिक्षा कार्यालय में बीएन झा, अस्पताल परिसर में चंदेश्वर चौधरी, प्रखंड कार्यालय में रानी देवी, अंचल कार्यालय में अजीत कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में किशोरी महतो, थाना में जितेन्द्र कुमार, महिला थाना में रीता कुमारी, हरिजन थाना में कैलाश राम, टीओपी-1 में शिवानंद यादव एवं टीओपी-2 में संजय सिंह, महिला हेल्प लाइन कार्यालय में परियोजना प्रबंधक प्रीति कुमारी, अल्फलाह पब्लिक स्कूल महिसौड़ी में प्राचार्य नौशाद अख्तर, बालिका उच्च विद्यालय में नीलम सिंह, उमवि कल्याणपुर में लक्ष्मी मोदी, बुनियादी विद्यालय में देवेन्द्र ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर जमुई बीएड कॉलेज गादी कटौना में पूर्व विधान पार्षद इंदू सिंह ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज खुलने से गरीब लोग के बच्चे भी पढ़ लिखकर शिक्षक बन सकते हैं। मौके पर कॉलेज के चेयरमैन अनिल सिंह, ध्रुव सिंह, पूर्व मुखिया उपेन्द्र मंडल, जयप्रकाश सिंह, सच्चिदानंद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इधर रेसिडेन्सियल सैनिक पब्लिक स्कूल में प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर शिक्षक रवि सिंह, कपिलदेव सिंह, सुनील सिंह, रामप्रवेश मंडल, अनिल पांडेय, खुर्शीद आलम, अंजना सिन्हा, विपिन सिन्हा, नवीन जी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया। उमवि सिकहरिया में वरीय शिक्षक राधे गोविंद ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका विनीता कुमारी, अजीत दूबे, अशोक राम के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राएं ने राष्ट्रीय गान गाकर झंडे को सलामी दी।

No comments:

Post a Comment