Monday 16 January 2012

चकाई विधान सभा को हरियाणा बनाने की तमन्ना: विधायक

सोनो, निज प्रतिनिधि: क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता दुहराते हुए स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि वे चकाई विधान सभा क्षेत्र को हरियाणा बनाने की चाहत रखते हैं तथा इस दिशा में उन्होंने बिजली, शिक्षा व सड़क को प्राथमिकता सूची में रखा है। रविवार को पैरा मटिहाना मध्य विद्यालय प्रांगण में उच्च विद्यालय भवन निर्माण को ले भूमि पूजन का शुभारंभ उन्होंने नारियल फोड़कर किया। भवन आगामी छह महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। भूमि पूजन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वे तीसरी पीढ़ी के चौथे सदस्य हैं जिन्हें आपसे बेटे जैसा प्यार मिला। इसके लिए मैं सदा आपका ऋणी हूं। विधायक ने क्षेत्र के विकास पर बोलते हुए कहा कि रक्शा से महुगांय के बीच पुल निगम द्वारा 7़52 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा। इसके अतिरिक्त औरैया मेन रोड से महुंगाय मंडल टोला होते हुए रविदास टोला-विशनपुर-करमाटांड़ तथा महेश्वरी से बंदरमारा-रजौन व लखनकियारी मंडल टोला से तिलबरिया मुस्लिम टोला, ढोढरी से निमारे चौक, धवबठिया से बेलाबथान सड़क का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। समारोह को संबोधित करने वाले में लक्ष्मण झा, प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी, मुकेश राजहंस, सुधीर कुमार सिंह, अर्जुन यादव मुख्य थे जबकि इस पर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रताप सिंह, शंकर सिंह, पंचानन सिंह, प्रभुराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता पैरामटिहाना के मुखिया केदार मंडल ने की जबकि संचालन मो. नुरूल ने किया।

No comments:

Post a Comment