Sunday 25 September 2011

32 कृषकों को मिला स्वरोजगार का प्रशिक्षण



जमुई, जागरण प्रतिनिधि : भारतीय स्टेट बैंक के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा कृषकों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मलयपुर स्थित एसबीआइ शाखा भवन में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें 32 कृषकों की एक टीम बनाकर उन्हें पशुपालन, वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक तुलसी दास ने बताया कि स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जमुई प्रखंड कार्यालय से सटे एक एकड़ भू-भाग में शीघ्र ही स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। शुक्रवार को कृषि वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार व वस्तु विशेषज्ञ द्वारा कृषकों को डेयरी, जैविक खाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर लीड बैंक प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, एसबीआइ खादीग्राम के प्रबंधक महेश प्रसाद, डेयरी फिल्ड आफिसर एके वर्मा व पंकज पासवान भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment