Saturday 31 March 2012

धूमधाम से मनाई गई रामनवमी



जमुई, जागरण प्रतिनिधि : शनिवार को रामनवमी के अवसर पर रामभक्त हनुमान की पूजा की गई। इस मौके पर जिले भर में ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगी रही। दोपहर बाद विभिन्न स्थानों से रामनवमी का जुलूस निकाला गया। पुरानी बाजार से श्री सनातन महावीर दल, महाराजगंज, महिसौड़ी आदि स्थानों से भी गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाली गई। जुलूस में कलाकारों ने लाठी, तलवार आदि के करतब दिखाए।
झाझा, प्रतिनिधि के अनुसार : शनिवार को प्रखंड में रामनवमी पर्व काफी धूमधाम से मनाई गई। पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने बांस, पताखा आदि की खरीदारी भी की। ऐसे कई जगहों पर रविवार को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा।
सरौन, प्रतिनिधि के अनुसार : चकाई प्रखंड के विभिन्न जगहों पर शनिवार को रामनवमी को लेकर भक्तजनों द्वारा बजरंगबली का ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।
सिमुलतला, प्रतिनिधि के अनुसार : सिमुलतला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रामनवमी को लेकर भक्तों ने भगवान राम की पूजा-अर्चना की एवं ध्वजारोहण किया।

No comments:

Post a Comment