जमुई के नयागांव निवासी कृषक गुलेश्वर यादव के पुत्र भोजपुरी गायक व अभिनेता मिथलेश कुमार यदुवंशी का बॉलीवुड फिल्म में चयन किए जाने से नयागांव सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है। अभिनेता मिथिलेश यदुवंशी ने दूरभाष पर बताया कि बॉलीवुड फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता पी राजकुमार के डायरेक्शन में निर्माण होने वाली फिल्म रिटर्न ऑफ बेंडेड क्वीन फिल्म में साइड एक्टर का रोल दिया गया है।
उक्त फिल्म प्राग फिल्म बैनर तले बनाया जाएगा। अभिनेता मिथिलेश ने बताया इस फिल्म की शू¨टग बिहार, झारखंड, नेपाल एवं साउथ अफ्रिका में की जाएगी। इधर मिथिलेश के चयन से उसके पैतृक घर पर प्रखंड भर के बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने पहुंचकर उनके परिजनों को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment