Thursday 8 February 2018

गिधौर स्टेशन के पास सुपर एक्सप्रेस पे। बाल-बाल बचे हजारो यात्री


गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप मेन लाइन आउटर के पास पोल संख्या 376/31 के उपर ट्रैक्शन ओवर हेड तार टूट जाने के कारण टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन लगभग दो घंटे तक आउटर पर खड़ी रही। जिससे घंटों अप रेललाइन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार झाझा रेलवे स्टेशन से खुली 18184 अप टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन गिद्धौर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पूर्व आउटर लाइन के पोल संख्या 376/31 के पास पहुंचते ही ओवरहेड ट्रैक्शन बिजली प्रवाहित तार टूट कर ट्रेन पर गिर गया। पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शी रेल यात्री के अनुसार घटना 3 बजकर 51 मिनट की है। जिसके बाद तत्क्षण रेल पायलट द्वारा उक्त ट्रेन के डिरेल्ड की सूचना रेलवे कंट्रोल झाझा को दी गई। रेलवे कंट्रोल झाझा द्वारा मरम्मत कार्य को अंजाम देने में दो घंटे का वक्त लगा और 5:25 में परिचालन शुरू किया जा सका।

No comments:

Post a Comment